Friday, March 26, 2010

दो रंग ...(कुछ यूँ ही )



अस्तित्व

अपना ही अस्तित्व
अजनबी सा
नजर आता है
मुझे
...
जब
गैरों को तू
मुझे
अपना कह कर
मिलाता है
.......




आईना

अपना ही चेहरा
बिना आवाज़ के
सामने तो दिख जाता है
पर ....
आईने
के पीछे की दुनिया
क्या है.........
यह कौन देख पाता है ?
दिखते अक्स में
धडकता दिल है
पीछे आईने की दीवार को
कौन कब समझ पाता है ....?


रंजना (रंजू ) भाटिया

24 comments:

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

ranjana ji,

tareef ke liye shabd nahi mil rahey hain....adbhut rachna aapki jaadui kalam se...

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) said...

"आईने के पीछे की दुनिया
क्या है........."

बात एकदम सच है..

"यह कौन देख पाता है ?
दिखते अक्स में
धडकता दिल है.."

वो कम्बख्त दिखता कहा है, सिर्फ़ धडकता रहता है...

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

दोनों ही रचनाएँ गहरे भावों को समेटे हुए हैं....

जब गैरों को तू
मुझे अपना कह कर
मिलाता है.......
इन पंक्तियों से खुद के अस्तित्व में विसंगति प्रदर्शित हो रही है

आईने के पीछे की दुनिया
क्या है.........
यह कौन देख पाता है ?

और इनमें सच कहा है की आईने के पीछे का कुछ पता नहीं चलता....जो आईने में दिखता है वो तो पहले भी प्रत्यक्ष दिखाई देता है...

सुन्दर अभिव्यक्तियाँ हैं...

vandana gupta said...

अपना ही अस्तित्व
अजनबी सा
नजर आता है
मुझे ...
जब गैरों को तू
मुझे अपना कह कर
मिलाता है.......

बेहद गहन अभिव्यक्ति…………………बहुत ही मार्मिक्…………अंतस मे बहुत गहरे उतर गयी।

संजय भास्‍कर said...

... बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ।

रश्मि प्रभा... said...

waah, bahut kuch kah diya

Shikha Deepak said...

सुंदर अद्भुत और बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति...........

वन्दना अवस्थी दुबे said...

बहुत सुन्दर रंजना जी. बधाई.

रंजना said...

वाह...वाह...वाह...

दोनों ही क्षणिकाएं बेजोड़ हैं...मन मोह लेने वाली हैं....
आनंद आ गया पढ़कर...
आभार...

shikha varshney said...

Dono hi rang behad khubsurat.

Vinay said...

बहुत सुन्दर! :D

रानीविशाल said...

Sundar...gahana chintan, bahut bhadiya!!

rashmi ravija said...

जब गैरों को तू
मुझे अपना कह कर
मिलाता है.......
कितनी पीड़ा है,इन शब्दों में ...
बहुत ही गहरी अभिव्यक्ति

सूर्य गोयल said...

अपना ही अस्तित्व
अजनबी सा
नजर आता है
मुझे ...
जब गैरों को तू
मुझे अपना कह कर
मिलाता है.......
अपने दिल के भावो को जिस तरह सुन्दर शब्दों में पिरो कर आपने कविता पेश की है उसके लिए तो मै यही कहूँगा की गजब की लेखनी और अजब भावो के लिए जितनी तारीफ करूँ उतनी कम है. फर्क इतना है की मै कुछ ऐसे ही भावो से गुफ्तगू करता हूँ और आप कविता लिखती है. कभी समय निकाल कर मेरी गुफ्तगू में भी शामिल हो तो अच्छा लगेगा.
www.gooftgu.blogspot.com

डॉ. मनोज मिश्र said...

अपना ही अस्तित्व
अजनबी सा
नजर आता है
मुझे ...
जब गैरों को तू
मुझे अपना कह कर
मिलाता है.......
यह तो मन को छू गया.बहुत ही सुंदर.

Alpana Verma said...

Dono hi rachnayen gahan bhaav liye hain.
dil ko chhu gayeen.....

पीछे आईने की दीवार को
कौन कब समझ पाता है ....?
behad umda abhivyakti!

दिगम्बर नासवा said...

अपना ही अस्तित्व
अजनबी सा
नजर आता है
मुझे ...
जब गैरों को तू
मुझे अपना कह कर
मिलाता है.......

गैरों पे करम अपनो पे सितम ... बहुत ही अच्छी अभिव्यक्ति ... छोटी पर तेज़ ..

आलोक साहिल said...

हम्म्म्म....
वेदना जब हद से बढ़ने लगे, तो क्या होता है...
शायद वे शब्दों का रूप धर लेते हैं...एक एक शब्द वेदना और के बजन से दबा हुआ...

आलोक साहिल

Lalit said...

Great poetry. I have referred your blog in my latest article.

सु-मन (Suman Kapoor) said...

दर्पण के पहलू में क्या क्या छिपा है किसे पता
बहुत सुन्दर

अंजना said...

आईने के पीछे की दुनिया
क्या है.........
यह कौन देख पाता है ?
बहुत ही बढिया रंजना जी ।

अनामिका की सदायें ...... said...

gahre bhaavo ko samaite dil ko chhu jane wali rachna. badhayi.

अर्चना said...

dono hi khsanikayen man ko gahare chhoo gayin.

हरकीरत ' हीर' said...

जब गैरों को तू
मुझे अपना कह कर
मिलाता है.......

वाह......बहुत खूब .....!!
दोनों रंग दिखा दिए आपने रंजना जी आईने के पीछे के भी आगे के भी .....लाजवाब.....!!