जाते जाते माँग ली उसने सभी निशानियाँ अपनी
मौत देनी थी यूँ मुझे तो किश्तो में तो दी होती
थी ख़बर क्या एक दिन यह भी होगा
हमने तो अपनी साँसे तक उनके नाम थी कर दी
बदल गये वो भी हवाओ, की रुख़ की तरह
कुछ तो अपने जाने की ख़बर हमको दी होती
मिल जाती हमे पनाह उनकी बाहों में अगर
तो यह ज़िंदगी यूँ ना मुश्किल हुई होती
था वो बेबसी का आलम जब हम जुदा हुए
काश उस पल में यह दर्द की दास्तान ना हुई होती
माँगना था तो माँग लेते हमसे वो हमारी जान भी
पर यूँ अपने बीते पलो की निशानियाँ तो ना माँगी होती
मौत देनी थी यूँ मुझे तो किश्तो में तो दी होती
थी ख़बर क्या एक दिन यह भी होगा
हमने तो अपनी साँसे तक उनके नाम थी कर दी
बदल गये वो भी हवाओ, की रुख़ की तरह
कुछ तो अपने जाने की ख़बर हमको दी होती
मिल जाती हमे पनाह उनकी बाहों में अगर
तो यह ज़िंदगी यूँ ना मुश्किल हुई होती
था वो बेबसी का आलम जब हम जुदा हुए
काश उस पल में यह दर्द की दास्तान ना हुई होती
माँगना था तो माँग लेते हमसे वो हमारी जान भी
पर यूँ अपने बीते पलो की निशानियाँ तो ना माँगी होती
8 comments:
बदल गये वो भी हवाओ, की रुख़ की तरह
कुछ तो अपने जाने की ख़बर हमको दी होती
.. apne dil ka dard wo mere dil me chhod gya,
jaate jaate wo dil ke ddayre ka ek wark aur mod gaya.
बहुत सुन्दर लिखा है, इसी बात पर एक गज़ल याद आ रही है,मुलाहिज़ा फरमाएं :
जाते जाते वो मुझे, अच्छी निशानी दे गया।
उम्र भर दोहराऊंगा, ऐसी कहानी दे गया।
उस से मै कुछ पा सकूं, ऐसी कहाँ उम्मीद थी
गम भी वो शायद बराए मेहरबानी दे गया
खैर मे प्यासा रहा, पर उसने इतना तो किया
मेरी पलकों की कतारों को वो पानी दे गया।
उम्र भर दोहराऊंगा.....
माँगना था तो माँग लेते हमसे वो हमारी जान भी
पर यूँ अपने बीते पलो की निशानियाँ तो ना माँगी होती
बहुत सुंदर ...बधाई
अच्छी रचना है, बहुत खूब.
मेरी और लोगों से थोड़ी विपरीत स्थिती है…मुझे इस बार वह धार नहीं दिखी जो अक्सर देखता आया हूँ।
तुम्हारा प्रयास उत्कृष्टतम हो यह देखना है…।
put a "Statcounter" in ur blog this is very imp..accessory...do it fast.Thnx.
shukriya manya ....sahi kaha aapne ..
shukriya jitendra ji..bahut hi khunsuart lines hain .....shukriya ....mujhe bhi yah ghazal bahut pasand hai ...
shukriya ritesh ji ...
shukriya sameer ji ...
shukriya divyabh ...aapke kahe ne kuch naye vichaaro ko naye tareeke se likhne ki prerena di ...
Post a Comment