सोचती हूँ
एक सवाल बार बार
कि क्या
तब कोई चाहेगा मुझे ?
जब ...
आँखों पर छा जाएँगी
बीतती उम्र की परछाईयाँ..
उड़ान कह देगी
मेरे "सपनो के परों " को अलविदा
शब्द जो अभी पहचान है मेरी
रूठ जायेंगे मेरी कविताओं से
पड़ जायेगा रंग फीका
मेरी लिखी श्याही का
तो क्या तब भी मेरे गीतों को
गुनगुनाएगा के दोहराएगा मुझे
सोच में हूँ क्या तब भी
कोई यूँ ही
चाहेगा मुझे :) !!
एक सवाल बार बार
कि क्या
तब कोई चाहेगा मुझे ?
जब ...
आँखों पर छा जाएँगी
बीतती उम्र की परछाईयाँ..
उड़ान कह देगी
मेरे "सपनो के परों " को अलविदा
शब्द जो अभी पहचान है मेरी
रूठ जायेंगे मेरी कविताओं से
पड़ जायेगा रंग फीका
मेरी लिखी श्याही का
तो क्या तब भी मेरे गीतों को
गुनगुनाएगा के दोहराएगा मुझे
सोच में हूँ क्या तब भी
कोई यूँ ही
चाहेगा मुझे :) !!
10 comments:
बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना...
मन की बातें मन ही जाने..
बहुतखूब !
आपने हर व्यक्ति के मन की बात इस शाश्वत प्रश्न के माध्यम से उजागर किया है -समय ही जवाब दे सकता है
latest postअनुभूति : सद्वुद्धि और सद्भावना का प्रसार
latest postऋण उतार!
भावपूर्ण उम्दा अभिव्यक्ति,,,
Recent Post: सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार,
आज की सोचें .... भविष्य में क्या होना है किसे पता ?
भाषा सरल,सहज यह कविता,
भावाव्यक्ति है अति सुन्दर
बहुत ही भावपूर्ण सुन्दर अभिव्यक्ति,आभार.
"स्वस्थ जीवन पर-त्वचा की देखभाल"
वाजोब प्रश्न .. क्योंकि एक स हमेशा सब कुछ तो नहीं रहता ..
ये प्रश्न हो साझा है सबका ...
खूबसूरत रचना......
आज आपके ब्लॉग पर बहुत दिनों बाद आना हुआ अल्प कालीन व्यस्तता के चलते मैं चाह कर भी आपकी रचनाएँ नहीं पढ़ पाया. व्यस्तता अभी बनी हुई है लेकिन मात्रा कम हो गयी है...:-)
Post a Comment