Friday, April 15, 2011

रिश्तों की स्व मौत

जन्म लेने से पहले ...
साँसों के तन से ,
जुड़ने से पहले ...
न जाने कितने रिश्ते
खुद बा  खुद जुड़ जाते हैं
और बन्ध जाते हैं
कितने बंधन
इन अनजान रिश्तों से ,
और फिर विश्वास की डोर से
बंधे यह रिश्ते
लम्हा -लम्हा
पनपने लगते हैं
होता है फिर न जाने ..
अचानक से कुछ ऐसा ,
कि अपने ही कहे जाने वाले
अजनबी से हो जाते हैं
रस्मी बातें ...
रस्मी मुलाकातें ...
एक "लाइफ सपोर्ट सिस्टम "
से बन जाते हैं
बोझ बने यह रिश्ते
आखिर कब तक यूँ ही
निभाते जायेंगे
सोचती हूँ कई बार
आखिर क्यों नहीं
इन बोझिल रिश्तों को
हम खत्म हो जाने देते
आखिर क्यों नहीं ....
हम अपनी "स्व मौत" मर जाने देते ??

37 comments:

vandana gupta said...

बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति।

shikha varshney said...

कई बार इस बंधन में ही खुशी मिलती है..शायद..इसलिए..
सुन्दर अभिव्यक्ति.

सदा said...

और फिर विश्वास की डोर से
बंधे यह रिश्ते
लम्हा -लम्हा
पनपने लगते हैं
बेहतरीन शब्‍द रचना ।

Arvind Mishra said...

उन्हें हम अपनी मौत मर जाने देते ? यही न ?

Abhishek Ojha said...

कई बार ये सवाल उठता है मन में !

मीनाक्षी said...

स्वमौत कैसे मर जाने दें..बोझ बने रिश्ते भी अपने ही बनाए हुए होते हैं..हमारे साथ ही मरते हैं...
भावप्रधान कविता..

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

स्व मौत का अभी क़ानून नहीं बना ...

रचना में गंभीर बात कही है ..बिना बंधन ( रिश्तों ) के जीवन नहीं और कभी कभी यही रिश्ते जीने भी नहीं देते ...गहन सोच ..

Udan Tashtari said...

बहुत उम्दा!

सु-मन (Suman Kapoor) said...

bahut sundar.....

सु-मन (Suman Kapoor) said...

bahut sundar.....

सु-मन (Suman Kapoor) said...

bahut sundar.....

डॉ. मोनिका शर्मा said...

और फिर विश्वास की डोर से
बंधे यह रिश्ते
लम्हा -लम्हा
पनपने लगते हैं

बहुत सुंदर ....होता यही है....

अमिताभ त्रिपाठी ’ अमित’ said...

न निभाये जाँय तो ख़ुद ब ख़ुद मर जाते हैं
आप कोशिश की ज़हमत क्यों उठाते हैं

स्वाति said...

gahri soch....

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 19 - 04 - 2011
को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

http://charchamanch.blogspot.com/

जयकृष्ण राय तुषार said...

adbhut aur bemishal kvita bdhai

Khare A said...

bahut bahtui sarthak abhivyakti!

badhai kabule!

रचना दीक्षित said...

और फिर विश्वास की डोर से
बंधे यह रिश्ते
लम्हा -लम्हा
पनपने लगते हैं

बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति।

निवेदिता श्रीवास्तव said...

शायद इन्सान होने की मजबूरी है उन रिश्तों को जीवित रखना .....

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " said...

रिश्तों की कशमकश और संबंधों के दर्द को सार्थक एवं भावपूर्ण अभिव्यक्ति दे रही है आप की कविता ....

udaya veer singh said...

pahali bar aapki rachana ko padha , aisa laga kisi darvesh ya sufi ki aanandmayi rahsyapurn geet ko bina dhwani ke sun raha hun . riste to bas jode jate hain ,tutane ki kya garantee.
bahut sunder kavy aur bhav . badhayi .

अनामिका की सदायें ...... said...

ham khud me itni himmat nahi bator pate aur dusre ke prati itne kathor faisla nahi le pate aur apne bhavuk dil ko yah kah kar samjhate rahte hain ki jo chot tune khayi vo tu dusro ko na de....yahi soch in rishto ko maut nahi de pate.

dil ko chhoo gayi apki rachna.

वाणी गीत said...

साथ चलने वालों का अचानक अजनबी बन जाना , दिल तो दुखता है ..
किस किस रिश्ते को ख़त्म करेंगे , भौतिकवादी दुनिया में हर रिश्ता औपचारिक बनता जा रहा है ...

Unknown said...

nice expression!!!!!!!!

निर्मला कपिला said...

वो तो स्व: मौत मर जाते लेकिन हम उन्हें मरने भी कहाँ देते हैं पल पल याद करते हैं। सुन्दर अभिव्यक्ति। बधाई।

Asha Joglekar said...

Life support hote hain na tabhee to hum nibahte hai.

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') said...

शिद्दत से गुंथा है आपने विचारों को....

Sadhana Vaid said...

ये रिश्ते जिलाए रखने की ज़द्दोजहद में ही तो हम हर रोज जीते हैं और हर रोज मरते हैं ! इन्हें कैसे स्व मौत मरने दें ! ये मर गये तो हमारे जीने का क्या अर्थ रह जायेगा ! सुन्दर रचना ! बधाई एवं शुभकामनायें ! !

amit kumar srivastava said...

excellent...

कबीर कुटी - कमलेश कुमार दीवान said...

achchi kavita hai

Dinesh pareek said...

वहा वहा क्या कहे आपके हर शब्द के बारे में जितनी आपकी तारीफ की जाये उतनी कम होगी
आप मेरे ब्लॉग पे पधारे इस के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अपने अपना कीमती वक़्त मेरे लिए निकला इस के लिए आपको बहुत बहुत धन्वाद देना चाहुगा में आपको
बस शिकायत है तो १ की आप अभी तक मेरे ब्लॉग में सम्लित नहीं हुए और नहीं आपका मुझे सहयोग प्राप्त हुआ है जिसका मैं हक दर था
अब मैं आशा करता हु की आगे मुझे आप शिकायत का मोका नहीं देगे
आपका मित्र दिनेश पारीक

Dinesh pareek said...

वहा वहा क्या कहे आपके हर शब्द के बारे में जितनी आपकी तारीफ की जाये उतनी कम होगी
आप मेरे ब्लॉग पे पधारे इस के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अपने अपना कीमती वक़्त मेरे लिए निकला इस के लिए आपको बहुत बहुत धन्वाद देना चाहुगा में आपको
बस शिकायत है तो १ की आप अभी तक मेरे ब्लॉग में सम्लित नहीं हुए और नहीं आपका मुझे सहयोग प्राप्त हुआ है जिसका मैं हक दर था
अब मैं आशा करता हु की आगे मुझे आप शिकायत का मोका नहीं देगे
आपका मित्र दिनेश पारीक

Dinesh pareek said...

वहा वहा क्या कहे आपके हर शब्द के बारे में जितनी आपकी तारीफ की जाये उतनी कम होगी
आप मेरे ब्लॉग पे पधारे इस के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अपने अपना कीमती वक़्त मेरे लिए निकला इस के लिए आपको बहुत बहुत धन्वाद देना चाहुगा में आपको
बस शिकायत है तो १ की आप अभी तक मेरे ब्लॉग में सम्लित नहीं हुए और नहीं आपका मुझे सहयोग प्राप्त हुआ है जिसका मैं हक दर था
अब मैं आशा करता हु की आगे मुझे आप शिकायत का मोका नहीं देगे
आपका मित्र दिनेश पारीक

रंजना said...

प्रश्न यह मन को कचोटता तो है ...पर चाहकर भी मन इन बंधनों से उबर नहीं पाता...तोड़ नहीं पाता...

सहज मर्मस्पर्शी भावाभिव्यक्ति...

हास्य-व्यंग्य का रंग गोपाल तिवारी के संग said...

bahut achchhi kavita hai

हास्य-व्यंग्य का रंग गोपाल तिवारी के संग said...

sanchmuch rishton ki kimat ko samjhne ki aawshykata hai. aapki kavita bahut achchhi lagi.

Unknown said...

bahut khubsurat.