Showing posts with label delhi. Show all posts
Showing posts with label delhi. Show all posts

Tuesday, February 14, 2023

अमृत उद्यान

 फिर छिड़ी बात फूलों की ...


इस वक्त दिल्ली का हर कोना रंग बिरंगे फूलों से गुलजार है। मुगल गार्डन जिसका नाम अभी अभी बदल कर अमृत उद्यान किया गया ,खूबसूरत रंगबिरंगे फूलों से महक रहा है। हर तरह के फूल ,सौ से ज्यादा गुलाब की किस्में , ट्यूलिप के कई रंग के फूल ,औषधीय पौधे ,जिसमें पुदीना, लेमन ग्रास , अजवाइन, और भी कई किस्में ,बोनसाई उद्यान, और संगीत पर झूमते फाउंटेन , एक जादुई सा वातावरण जैसा दिखता है । 


लगभग पंद्रह सौ एकड़ में फैले इस उद्यान में खुशबू है ,पक्षियों की चहचहाट है, बंदरों की उछल कूद और मोर भी है।इन सब के साथ  स्कूल के आए बच्चों की हंसी वाकई अमृत उद्यान के इस उत्सव के नाम को सार्थक कर देती है। 


 यह अभी 26 मार्च तक है । ऑनलाइन बुकिंग फ्री है। आपको अपने हिसाब से टाइम स्लाट स्लेक्ट करने हैं। कुदरत के इस सुंदर नजारे को जी भर कर देख आइए।


इस लिंक पर आप इस सुंदर जगह को देख सकते हैं

अमृत उद्यान









Saturday, January 10, 2015

सुंदर मुंदरिये, तेरा कौन बेचारा

कंपकपाती सर्दी और सामने जलते अलाव सकून देजाते हैं न ? बहुत पुरानी बात तो नहीं लगती जब घर के बाहर १३ जनवरी आते ही रात को कुर्सियां ,चारपाइयां लग जाती थी सब एक साथ इकट्ठे हो जाते और लोहड़ी गीत गाये जाते और खूब रौनक लग जाती पर अब वह सब बीते समय की बात हुई अब यह परंपरा शहरों के साथ-साथ गांवों में भी समाप्त हो गई है। न तो लोहड़ी मांगने का रिवाज रहा है व न ही मिलकर लोहड़ी जलाने का। अब तो पिछले कुछ वर्षो से घर घर के आगे परिवार के ही सदस्य इस रस्म को अदा कर लेते हैं।लोहड़ी शब्द के अर्थ भी सर्च करने पर अलग अलग पढ़ने को मिले कहीं पढ़ा ,
,लोहड़ी शब्द तिल + रोड़ी शब्दों के मेल से बना है, जो समय के साथ बदल कर तिलोड़ी और बाद में लोहड़ी हो गया। कई जगह   इसे लोही या लोई भी कहा जाता है। और दूसरी  जगह इसका अर्थ पढ़ा लोहड़ी का मतलब है कि आज के बाद से सर्दी लुढ़कनी शुरू हो जाती है यानि खत्म होनी शुरू हो जाती है। लोहड़ी शब्द लोही से बना है, जिसका अभिप्राय है वर्षा होना, फसलों का फूटना।

Top Picks for Lohri Evening in Delhi

https://goodholiday.wordpress.com/2015/01/10/top-picks-for-lohri-evening-in-delhi/