फिर छिड़ी बात फूलों की ...
इस वक्त दिल्ली का हर कोना रंग बिरंगे फूलों से गुलजार है। मुगल गार्डन जिसका नाम अभी अभी बदल कर अमृत उद्यान किया गया ,खूबसूरत रंगबिरंगे फूलों से महक रहा है। हर तरह के फूल ,सौ से ज्यादा गुलाब की किस्में , ट्यूलिप के कई रंग के फूल ,औषधीय पौधे ,जिसमें पुदीना, लेमन ग्रास , अजवाइन, और भी कई किस्में ,बोनसाई उद्यान, और संगीत पर झूमते फाउंटेन , एक जादुई सा वातावरण जैसा दिखता है ।
लगभग पंद्रह सौ एकड़ में फैले इस उद्यान में खुशबू है ,पक्षियों की चहचहाट है, बंदरों की उछल कूद और मोर भी है।इन सब के साथ स्कूल के आए बच्चों की हंसी वाकई अमृत उद्यान के इस उत्सव के नाम को सार्थक कर देती है।
यह अभी 26 मार्च तक है । ऑनलाइन बुकिंग फ्री है। आपको अपने हिसाब से टाइम स्लाट स्लेक्ट करने हैं। कुदरत के इस सुंदर नजारे को जी भर कर देख आइए।
इस लिंक पर आप इस सुंदर जगह को देख सकते हैं
6 comments:
बहुत ही सुंदर
जानकारी युक्त सुंदर पोस्ट।
सुंदर चित्र।
आदरणीय मैम , सादर प्रणाम । अमृत उद्यान पर आपका यह सुंदर लेख पढ़ कर सचमुच ऐसा लगा जैसे की अमृत उद्यान की सैर कर रही हूँ । सुंदर चित्रों से सजा यह लेख मुझ में भी अमृत उद्यान जाने की इच्छा जगा गया । सादर प्रणाम व हार्दिक आभार ।
रंगबिरंगे फूलों से सजी सुंदर पोस्ट।
अमृत उद्यान की सुंदर और विशेष जानकारी युक्त पोस्ट और बहुरंगी छवियां । आभार रंजू जी ।
Post a Comment