रिस रिस कर बीता समय
बहका के ,बहला के ..
ले गया .........
तुम्हे भी और मुझे भी ...
अब सब तरफ है
तो सिर्फ धुंआ ही धुंआ
सच है न ...
छलकती आँखों से
बुझता नहीं कुछ भी ....
**************************
सुलगते हुए पलों की
रेखाएं हैं
यादों की दीवारों पर
जो कभी बुझती ही नहीं
बार बार स्टेम्प लगाती हुई
यह जल कर कुछ और
निशाँ गहरे कर जाती है.............
ज़िन्दगी कभी पहले भी मुझे कभी अपनी बन के मिली न थी ..पर आज कल तो बहुत अजनबी है .हर पल एक नया तमाशा ..रोज़ सुबह उठते ही एक सवाल ज़िन्दगी से कि आज के पन्ने पर क्या अनजाना लिखा है मेरे लिए ...........ईश्वर बस ताक़त दे और सहने की असीम शक्ति यही दुआ करें ....
बहका के ,बहला के ..
ले गया .........
तुम्हे भी और मुझे भी ...
अब सब तरफ है
तो सिर्फ धुंआ ही धुंआ
सच है न ...
छलकती आँखों से
बुझता नहीं कुछ भी ....
**************************
सुलगते हुए पलों की
रेखाएं हैं
यादों की दीवारों पर
जो कभी बुझती ही नहीं
बार बार स्टेम्प लगाती हुई
यह जल कर कुछ और
निशाँ गहरे कर जाती है.............
ज़िन्दगी कभी पहले भी मुझे कभी अपनी बन के मिली न थी ..पर आज कल तो बहुत अजनबी है .हर पल एक नया तमाशा ..रोज़ सुबह उठते ही एक सवाल ज़िन्दगी से कि आज के पन्ने पर क्या अनजाना लिखा है मेरे लिए ...........ईश्वर बस ताक़त दे और सहने की असीम शक्ति यही दुआ करें ....
6 comments:
तुम बहुत बहादुर हो रंजू.... होने दो तमाशे. बहुत परेशान हो?
ज़िन्दगी बहुत अपनी है...बस इम्तहान लेती रहती हैं हमारे ..
बहुत सुन्दर रचना है रंजु...काश के बस रचना ही हो !!!
सस्नेह
अनु
जो पली हो दर्द-दवारा,जिन्दगी है i
भाग्य का टूटा सितारा,जिन्दगी है i
मीत के असहाय बिछुड़ने की सजा ,
सिर्फ यादों का सहारा ,जिन्दगी है i
RECENT POST : पाँच दोहे,
बढ़िया.
पर ज्यादा ही छोटी नहीं हो गई ?
जीवन की उठापटक से परे बहुत खूब्सूतर है जिंदगी ... सुबह उठ के पार्क की किसी सुनसान बेंच पे बैठ के पंछियों को देखना ... वो भी जीवन ही है ...
दिन दिन बढ़ना,
शान्ति दूर यदि।
Post a Comment