चाँद रात के कई रूप आप सबने पिछली पोस्ट में पढ़े ..और पसंद भी किए उसके लिए शुक्रिया ..कल जब आशीष [हिन्दी ब्लॉग टिप्स ]ने कहा कि आपके यह चाँद के रूप यदि जयपुर ९५ ऍफ़ एम् पर गुनगुनाये जाए तो आपको कोई एतराज़ तो नही ...अरे वाह!! सुन कर दिल चाँद चाँद हो गया :) मैंने कहा जरुर आज तो दिन भी चाँद का है :)..........और यह आज सुबह जयपुर ९५ ऍफ़ ऍम तड़का .... सॉलिड रेडियो आर जे सूफी के प्रोग्राम में शामिल हुए ...आपने अब तक इसको पढ़ा है अब सुनिए भी .शुक्रिया आशीष ..और आर जे सूफी का ...मेरे लिखे चाँद के रूप को आवाज़ देने के लिए ...
20 comments:
ap aur aapke chaand dono ko badhai
वाह रंजू जी... आपके तीनो चाँदों ने चार चाँद लगा दिये समझ नही आया कि ये हेराफेरी आखिर हुई कैसे चाँद तीन और लगे चार ..
बहुत बहुत बधाई.. जयपुर एफ एम के सूफी जी को जिन्होनें आकाश का चाँद हमारे पास मे ला दिया..
बहुत बढिया....
चांद के रूप को चार चांद लगा दिय आशीष जी और सूफ़ी जी ने... सुनाने के लिये आभार
fantastik.......
thanx for that
ALOK SINGH "SAHIL"
शुक्रिया रंजू जी का, जिन्होंने अपने चांद के तस्व्वुर का अहसास इस अंदाज में कराने की इजाजत दी..
ढेरो बधाई ....
जयपुर ऍफ़ ऍम रेडियो मैं आपके चाँद ने अच्छी चमक बिखेरी . बधाई .
रंजू जी,
मैं पुरा सुन नहीं पाई. पता नहीं क्या प्रॉब्लम है यहाँ. कल फिरर तरी करुँगी. आपको बहुत बहुत बधाई.
बधाई !
badhaai ho,bahut achha laga sunkar
वाह वाह, बहुत बधाई!! आप तो छा हुई हैं हर तरफ जी!! आप तो आप ही हैं!!बहुत शुभकामनाऐं.
पाठ सुंदर है।
aa..haa
aha...kya baat hai..
आपको बधाई रंजना जी
fantastic ,just beautiful to hear the moon melody,awesome
सुनना पढने से ज्यादा ह्रदयस्पर्शी था -बधाई !
अपनी शख्सियत को पाने में एक कदम और आगे बढने पर आपको ढेरों बधाई।
मेरी तरफ से हार्दिक बधाई
बहुत बहुत बधाई....
" lots of congrates"
Regards
वाह चांद वाह
Post a Comment