आज कुछ यूँ मेरी ज़िंदगी को ख़ुशनुमा कर दे
मैं बर्फ़ सी नदी हूँ इसे बहता पानी कर दे
मैं बर्फ़ सी नदी हूँ इसे बहता पानी कर दे
मेरी आँखो ने देखे है कुछ हसीन से ख्वाब
आ मेरे ख्वाबो को परियों की कहानी कर दे
आ मेरे ख्वाबो को परियों की कहानी कर दे
हर मोहब्बत का अंजाम हो "ताज़महल" यह ज़रूरी तो नही
तू अपने दिल के हर कोने को मेरा आशियाना कर दे..
तू अपने दिल के हर कोने को मेरा आशियाना कर दे..
भेजे हैं तूने जो महकते हुए से ख़त
उन्ही लफ़्ज़ो को अब मेरी ज़िंदगी की कहानी कर दे
फिर से दे-दे वही कुछ अपनी ज़िंदगी के फ़ुरसत के पल
मेरे दिल में फिर से वही प्रीत सुहानी भर दे
मेरे दिल में फिर से वही प्रीत सुहानी भर दे
बीत ना जाए यह ज़िंदगी की शाम भी कही ख़ामोशी से
मेरे गीतो में अपनी सांसो की रवानी भर दे
मेरे गीतो में अपनी सांसो की रवानी भर दे