कुदरत के यह रंग
"हरा" उम्मीदों वाला
"आसमानी" सपनो का
गुलाबी, लाल "बदरंग ढलवां छत्तों पर
टप- टप गिर के ठिठकी खड़ी हैं "पानी की बूंदें "
करीब से गुजरते हुए यह बादलों के काफिले
कांपती हुई हवा की सरगोशियाँ
पेड़ों की टहनी से लिपटती हटती
इसी को महसूस कर
मैंने भी सिमट कर खुद को ओढ़ लिया है
तेरी 'निग्गी यादों में ,
और कहा हैइन जादुई बीतते लम्हों को
फिर आना ,"कोई और भी इन वादियों के रुपहले वक़्त को अपने गीतों में बुनता है !"
#ranjubhatia
photo courtesy Ashok gupta
3 comments:
सुन्दर जादुई लम्हें
Sundar ehsaas !
सुन्दर प्रस्तुति
Post a Comment