बिन तुम्हारे
मैं और मेरा जीवन रीता
हर युग से यह
प्रेम हमारा
जैसे पावन गीता
सतयुग में
तुम लक्ष्मी थी मेरी
द्वापर में राधा बन आई पास मेरे
त्रेता मैं बनी तुम मेरी सीता
पर एक बात पुछू में तुमसे
कलयुग क्यों बिन तेरे जाए बीता ?
मैं और मेरा जीवन रीता
हर युग से यह
प्रेम हमारा
जैसे पावन गीता
सतयुग में
तुम लक्ष्मी थी मेरी
द्वापर में राधा बन आई पास मेरे
त्रेता मैं बनी तुम मेरी सीता
पर एक बात पुछू में तुमसे
कलयुग क्यों बिन तेरे जाए बीता ?
2 comments:
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति
बहुत ही भावपूर्ण ... युग युग के साथी कलयुग में भी क्यों न मिलें ...
सुन्दर कल्पना ...
Post a Comment