ए !!मेरे प्यार के हमराही ......
मुझे अपनी पलको में बिठा के वहाँ ले चल
जहाँ खिलते हैं
मोहब्बत के फूल
गीतो से
तू अपनी नज़रो में
मुझे अपनी पलको में बिठा के वहाँ ले चल
जहाँ खिलते हैं
मोहब्बत के फूल
तू अपनी नज़रो में
बसा कर वहाँ ले चल
जो महक रहा है तेरा दामन
जो महक रहा है तेरा दामन
जिन पलो की ख़ुश्बू से
उन पलो में
उन पलो में
एक बार फिर डुबो कर मुझे वहाँ ले चल.........
जहाँ देखे थे
जहाँ देखे थे
हमने दो जहान मि लते हुए
उस साँझ के आँचल तले
उस साँझ के आँचल तले
5 comments:
भावपूर्ण
ए !!मेरे प्यार के हमराही ......
मुझे अपनी पलकों में बिठा के वहां ले चल ,
जहां खिलते हैं मोहब्बत के फूल
गीतो से
तू अपनी नज़रो में बसा कर वहाँ ले चल
हम्म्...
आदरणीया रंजना जी
कितनी ख़ूबसूरत कविता लिखी है आपने...
वाह ! वाऽह ! वाऽहऽऽ…!
:)
प्रणाम है...
-------००००००००००-------००००००००००-------
एक ख़ूबसूरत गीत याद हो आया...
गुनगुना रहा हूं , सुनिएगा -
:)
आ चल कॅ तुझे , मैं ले के चलूं
इक ऐसे गगन के तले
जहां ग़म भी न हो, आंसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले ......
सूरज की पहली किरण से, आशा का सवेरा जागे
चंदा की किरण से धुल कर, घनघोर अंधेरा भागे
कभी धूप खिले, कभी छांव मिले
लम्बी सी डगर न खले
जहां ग़म भी न हो, आंसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले ......
जहां दूर नज़र दौड़ आए, आज़ाद गगन लहराए
जहां रंग-बिरंगे पंछी, आशा का संदेशा लाएं
सपनो मे पली हंसती हो कली
जहां शाम सुहानी ढले
जहां ग़म भी न हो, आंसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले ......
सपनों के ऐसे जहां में जहां प्यार ही प्यार खिला हो
हम जाके वहां खो जाएं, शिकवा ना कोई गिला हो
कहीं बैर न हो, कोई ग़ैर न हो
सब मिलके यूं चलते चलें
जहां ग़म भी न हो, आंसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले ......
-------००००००००००-------००००००००००-------
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !
-राजेन्द्र स्वर्णकार
प्रेम जहाँ, बस वहीं ठिकाना,
प्रभु, जीवन में तुम आ जाना।
भावो को संजोये रचना......
प्रेम का मधुर एहसास लिए ... प्रेम को पाने की उन्मुक्त चाह लिए ...
Post a Comment