Monday, January 14, 2013

नए चमकते सूरज की आशा में

सुदूर कहीं
गहरे नीले आसमान में
लहरा उठती है
"ढेरों पतंगे "
और नीचे धरती पर
झूमती आँखों में
चमक जाते हैं " कई सूरज "
धीरे धीरे  धूमती  रहती है
धरती अपनी धुरी पर यूँ ही
और साथ ही घूमते रहते हैं
नक्षत्र अपनी गति से
और इन सबके बीच में
झुक आती है फिर संध्या
किसी आँचल के छाँव सी
उड़ते रहते है
न जाने कितने पाखी मन के
होले  से उन कटी  पतंगों की छांव में
फिर फिर बुनते रह जातें सपने
कुछ अनदेखे,अनकहे से
रात की बीतती वेला में
अधखुली आँखों के
पतंगों के पेच से
शोर करते मन में देते हुए शब्द
वो काटा !! वो काटा
फिर से एक नए चमकते सूरज की आशा में # रंजू भाटिया ...कुछ यूँ ही अभी अभी दिल में उगता हुए से लफ्ज़ ..."कुछ मेरी कलम से" कहने की कोशिश में :)

8 comments:

वन्दना अवस्थी दुबे said...

इन्तज़ार कर रही हूं....

ANULATA RAJ NAIR said...

दिल में यूँ ही उगता रहे कुछ....सूर्यनारायण की कृपा बनी रहे...

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ!
सस्नेह
अनु

प्रवीण पाण्डेय said...

सूरज बढ़ता है उत्तरपथ..

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

बहुत सुंदर उम्दा आलेख ,,,

recent post: मातृभूमि,

शारदा अरोरा said...

बहुत अच्छा लगा पढना ...कुछ पंक्तिबद्ध होने की कमी सी खल रही है ...इसे अन्यथा न लें ...

सदा said...

अनुपम भाव ...

Maheshwari kaneri said...

सूरज यूँ ही उगता रहे...

ANKUSH CHAUHAN said...

बहुत सुन्दर रचना