Wednesday, September 17, 2008

हिन्दी ब्लॉग की दुनिया ...मेरी कलम से ....

हिन्दी ब्लागिंग अब अपनी एक पहचान बनाने लगी है | बहुत से ब्लॉग बहुत ही सार्थक ढंग से अपनी बात लिख रहे हैं | हिन्दी मिडिया ब्लॉग ने जब हिन्दी ब्लॉग पर समीक्षा लिखने को कहा तो मुझे यह काम बहुत रोचक लगा | हर लिखने वाला अपने तौर पर बहुत अच्छा लिख रहा है और सबकी अपनी एक पहचान भी है .पर बहुत से पाठक ऐसे होंगे जो किसी विशेष ब्लॉग को जानना चाहते हों और उस में क्या लिखा है ,यह समीक्षा के रूप में पढ़ना भी चाहते हो | तो इस तरह के विचार को लिखना मेरे लिए मेरा मनपसंद काम है | जब इस ब्लॉग यात्रा पर निकली तो बहुत से ऐसे ब्लॉग पढ़े जो अब तक मैंने कभी नही पढ़े थे , कई नई जानकरी मिली ..जिस ब्लॉग के बारे में लिखा उनसे बात चीत हुई मेल के जरिये , जिनसे नही हो पायी उनके बारे में सब कुछ खंगाल कर जाना उनका ब्लॉग पढ़ कर | इस तरह से कई नए मित्र बने और मेरा ब्लॉग परिवार का दायरा भी बड़ा हुआ |

यह सफर शुरू किया तो शब्दों के सफर से बेहतर ब्लॉग कोई और हो ही नही सकता था .अजित जी जिस तरह से हिन्दी शब्दों के बारे में बताते हैं वह आने वाले समय में हिन्दी ब्लागिंग के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा | उस के बाद से जो सफर शुरू हुआ वह बहुत रोचक बनता जा रहा है ..इस राह में कौन कौन से ब्लॉग हमसफर बन कर चले हैं आप भी एक नजर उन पर डाले .| इस ब्लॉग के साइड बार में मेरी कलम से की गई ब्लॉग समीक्षा के नाम से उन सब ब्लॉग के लिंक हैं जिनकी समीक्षा की जा चुकी है ...इन में दिनेश जी की कानून की दुनिया है तो अशोक पांडे जी की खेती बाडी भी है ...एक तरफ़ डाक्टर अनुराग की दिल बात है तो सागर नाहर जी के ब्लॉग का संगीत भी है ..इस तरह और भी बहुत बेहतरीन लिखे जाने वाले ब्लॉग हैं .... . और अभी तो यह सफर शुरू हुआ है ...यह पोस्ट सिर्फ़ आपको बताने के लिए हैं कि हिन्दी ब्लोगिंग की दुनिया में कितना कुछ नया हो रहा है ..सब किस तरह से अपनी कलम से क्या क्या लिख रहे हैं कभी अपनी क्षेत्र से जुडा हुआ कभी कुछ उस से हट कर | अभी तक जितने ब्लॉग की समीक्षा की गई उन सबने बहुत सहयोग किया उनका आभार | अभी बहुत आगे जाना है ...तो चलिए न साथ आप भी मेरे साथ इस सफर में ...हो सकता है अगला नंबर आपके ब्लॉग का हो ...:) आप सब के सुझाव ,विचार इस पर आमंत्रित हैं ...

27 comments:

manvinder bhimber said...

ranju,
bahut achcha kar rahi ho. blog ke baare mai blogger ko bata kar.pls mera number mat lagana kyonki mai to abhi tum se seekh rahi hu.....
fir se badhaae

भूपेन्द्र राघव । Bhupendra Raghav said...

प्रचार प्रसार और मित्रवत भावना फैलाने हेतु एक और जबरदस्त काम..
बहुत बढिया...

Anonymous said...

ब्लोग पढ़ने का मजा़ है, पर मीडिया में ब्लोग के बारे में पढ़ अपनापन लगता है और बहुत मजा़ आता है..

इंतजार रहेगा... अगले ब्लोग की समिक्षा का..

दिनेशराय द्विवेदी said...

जरूरी काम है ब्लाग समीक्षा। इसे जारी रखिए।

आलोक साहिल said...

बहुत ही बेहतरीन सफर पर आप निकली हैं,
हमारा पूरा सहयोग आपके साथ है.
आलोक सिंह "साहिल"

जितेन्द़ भगत said...

मुझ जैसे नए ब्‍लॉगरों के लि‍ए आपकी समीक्षा महत्‍वपूर्ण ब्‍लॉगरों को जान पाने के लि‍ए एक माध्‍यम बन पाएगा, इसलि‍ए इस प्रयास के लि‍ए शुभकामनाऍं।

संगीता पुरी said...

बहुत अच्छा कदम उठाया आपने। अगली समीक्षा का इंतजार रहेगा।

गरिमा said...

हो! बहुत मजेदार सफर लग रहा है... मै भी आ जाऊँ इस सफर मे? इसी बहाने कुछ पढना लिखना भी शुरू हो जायेगा :)

आपके लिये ढेरो शुभकामनायें :)

Arvind Mishra said...

आप एक जिम्मेवारी से भरा काम कर रही हैं .....जारी रखिये !

Abhishek Ojha said...

जीतनी प्रसंशा की जाय कम है...

(सिर्फ़ इसलिए नहीं की हमारे ब्लॉग की भी समीक्षा हो चुकी है :-) )

Anonymous said...

मैंने आपके द्वारा की गयी सारी ब्लाग समीक्षायें देखीं। अच्छी लगीं। न जाने क्यों वहां टिप्पणी नही हो पायी! थोड़ा और विस्तार की गुंजाइश हो तो अच्छा। ब्लागर से पूछकर उसकी दो-सार बेहतरीन पोस्ट का लिंक दे दें तो शायद और बढ़िया रहे। शुभकामनायें।

Nitish Raj said...

this is a nice start but u have to continue...congrats

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत सार्थक प्रयास है ! शुभकामनाएं आपको !
धन्यवाद !

Tarun said...

प्रचार प्रसार के लिये बहुत अच्छा, शुभकामनायें और बधाई दोनों एक साथ।

नीरज गोस्वामी said...

बहुत बढ़िया काम कर रहीं आप रंजना जी...आप की नजर से ब्लॉग के बारे में जानना बहुत रोचक लगा...उम्मीद है कभी हमारे ब्लॉग पर भी आप कुछ कहेंगी.
नीरज

Anil Pusadkar said...

सार्थक और अच्छा प्रयास। बधाई

Sanjeet Tripathi said...

ओ जी व्हेरी गुड है जी!

seema gupta said...

"great and appreciable efforts"

Regards

दीपक कुमार भानरे said...

हिन्दी ब्लॉगर वर्ल्ड को एक सूत्र पिरोने का बहुत ही नेक काम प्रारम्भ किया है आपने .
इसकी सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाये .

कुश said...

bahut badhiya... samiksha bhi utni hi zaroori hai...

रंजना said...

शुभकामनाएं.... अपने लक्ष्य साधन में आपको सफलता मिले.

pallavi trivedi said...

behtareen shuruaat hai...shubhkaamnaayen.

rakhshanda said...

बहुत खूबसूरत और प्यारा इरादा है, खुदा आपको इस में कामयाब करे....समीक्षाओं को देख कर अच्छा लगेगा....एक नई शुरुआत, जिसकी तारीफ़ की जानी चाहिए..

Ashok Pandey said...

आप बहुत अच्‍छा कर रही हैं रंजना जी। आपके सफर में हम साथ हैं। जितनी जिम्‍मेवारी से आप अपना काम कर रही हैं, वह अनुकरणीय है।

Smart Indian said...

बहुत खूब रंजना जी.

प्रवीण त्रिवेदी said...

ज्यादा क्या कहूं ?
बस अपना नंबर लगा दूँ?

प्रवीण त्रिवेदी "प्राइमरी का मास्टर" / PRAVEEN TRIVEDI
प्राइमरी का मास्टर http://primarykamaster.blogspot.com
सद-विचार http://sadvichar.blogspot.com
फतेहपुर-http://fatehpurcity.blogspot.com
भारतीय शिक्षा-Indian Education http://indianshiksha.blogspot.com

Anonymous said...

निच्छित रूप से हिन्दी की ब्लोगिंग एक सकारात्मक भूमिका निभा रही है, और लोगों को एक दुसरे से जोड़ने का काम कर रही है,|