Friday, July 11, 2008

'महावीर' ब्लॉग पर मुशायरा (कवि-सम्मेलन)



वरिष्ठ लेखक, समीक्षक, ग़ज़लकार श्री प्राण शर्मा जी की प्रेरणा से जुलाई १५, २००८ एवं जुलाई २२,२००८ को 'महावीर' ब्लॉग पर मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है।

इस ब्लाग पर मुशायरे में शिरकत के लिए कवियों और कवियों की बड़ी तादाद होने की वजह से मुशायरे को दो भागों में दिया जा रहा है। पहला भाग १५ जुलाई और दूसरा भाग २२ जुलाई २००८ को दिया जायेगा।
देश-वदेश से शायरों और कवियों में प्राण शर्मा, लावण्या शाह, तेजेन्द्र शर्मा, देवमणि पांडेय, राकेश खण्डेलवाल, सुरेश चन्द्र "शौक़",कवि कुलवंत सिंह, समीर लाल "समीर",नीरज गोस्वामी, चाँद शुक्ला "हदियाबादी",देवी नागरानी, रंजना [रंजू ]भाटिया, डॉ. मंजुलता, कंचन चौहान,डॉ. महक, रज़िया अकबरमिर्ज़ा, हेमज्योत्सना "दीप" आदि पधार रहे हैं।
आप से निवेदन है कि उनकी रचनाओं का रसास्वादन करते हुए ज़ोरदार तालियों (टिप्पणियों) से मुशायरे की शान बढ़ाएं।

महावीर शर्मा
प्राण शर्मा


8 comments:

Prabhakar Pandey said...

अच्छी और रोचक जानकारी।

डॉ .अनुराग said...

ji jaroor......

Abhishek Ojha said...

रहिमन ताली मारिये बिन ताली सब सुन,
ताली गए न उबरे मच्छर, कवि, सुर्ती-संग-चुन !:-)

आपके ईमेल का जवाब शाम तक देता हूँ अभी मोबाइल से एक छोटी सी रिप्लाई भेज दी है.

Udan Tashtari said...

Ab mushaire me mulakaat hogi. :)

शोभा said...

रंजू जी
सूचना देने के लिए आभार।

Shishir Shah said...

ab aayega asli mazaa...

Pragya said...

soochna ke liye dhanyavaad...

कुश said...

बधाई है जी