Saturday, January 20, 2007

मेरा दीवानापन


अब तेरे लिए मेरा दीवानापन
इससे ज़्यादा और क्या होगा
देखते हैं जिस ख़त पर नाम तेरा
सोचती हूँ तेरा यह पैगाम मेरे लिए ही होगा

तेरे गीत तेरी नज़्म में पढ़ा है जब भी प्यार के शब्दो को
क्यों यह लगता है कि तूने यह मेरे लिए ही लिखा होगा

जब भी ढलका है शाम का आँचल जो कही
मुझे क्यों लगता है कि तू कही इंतज़ार मेरा करता होगा

चूमा है जब भी भंवरे ने किसी कली को मुस्करा के
क्यों लगा मुझे कि तूने ख़्यालो में मेरे लबो को चूमा होगा

जब भी बरसा है बादल झूम के धरती पर कभी
क्यों लगा मुझे की तूने मुझे अपनी बाहो में समेटा होगा

धड़का है जब भी मेरा दिल ज़ोर से कभी या ली हैं मेने हिचकियाँ
रहा मेरे दिल को यही एहसास की तूने दिल की गहराइयों से याद मुझे किया होगा

यह मेरा दीवानापन कही और दीवाना ना कर दे मुझको
अब इससे ज़्यादा तेरी मोहब्बत का नशा और क्या होगा !!

6 comments:

Anonymous said...

na soonch kuch bhi aur ....
ye mera wazood hai sirf terey wastey...
har saans hai teri malkiyat..
har khwasish hai terey wastey...

baarish ki in boondo mein hai payam mera...
ki hai goon meri dhadkan ki inkey gazaz ney mein..
har alfaz sey aata hai naam tera..
har ghzal main hai sirf teri aarzo...

ki ab na soonch kuch bhi aur... hai mera wazzod terey wastey..
har aah jo nikli hai is dil sey...
har ashq pey mera hai naam tera....

Anonymous said...

bahut khoob likha hai aapney....

ek ek lafaz saaf saaf dikhta hai aankhon key samney.... bahut acha...hai....

Anonymous said...

a romantic one gud to read...

Anonymous said...

aap ko arkut par kahan dundun
ratna ji to hamari khat sarey antar jaal khadi kar de hain
aap sundar likhti hain
dr.kumar vishvas fan club me swagat hai
www.kumarvishwas.com

Divine India said...

बहुत दिनों बाद मुझे यहाँ आकर संतुष्टि मिली एक पूर्ण गीत कहूँ या कोई गज़ल हर लफ़्ज में सागर है और सागर में एक बूंद…कायदे से आपने हृदय स्पंदित कर डाला…मैं फिर कहूँग़ा कविता का कौमार्य पन इसकी जान है…

Mohinder56 said...

Pyar Mein Aksar Aisa Hota Hae
Deedaar Toe Aankhein Karti Hein
Dil Raat or Din Bhar Rota Hae