इंसानों की भीड़ के झुण्ड में
कुछ अलग सी पहचान लिए
होंठ कुछ अधिक लालिमा लिए
पर पुता हुआ एक्स्ट्रा मेकअप
नजरों के इशारे ...
काजल से अधिक चमक कर बातें कर रहे थे
अजब अंदाज़ से हिलते हाथ पांव और उसके खड़े होने का अंदाज़
जैसे किसी कला की नुमाइश करता लग रहा था (पर मज़बूरी से भरा था )
खिलखिला के हँसना बेमतलब था ( पर लग नहीं रहा था )
कोने के दबा कर कभी होंठ कभी नखरा दिखा कर (किसी रंगमंच सी कठपुतली सा था )
बहुत कोशिश थी उन उदासी .उन चिंताओं को भुलाने की
जो घर से चलते वक़्त बीमार बच्चे के पीलेपन में दबा आई थी
सिमटे हुए बालों में गजरा लगा कर
समेट ली थी उसने शायद अपनी सभी चिंताएं ( क्यों कि यह अभी कारोबार का वक़्त था )
वो बाजार में थी अपने जिस्म का सौदा करने के लिए
पर ....क्या वो इतनी ही अलग थी ?
उसके हंसने मुस्कराने की जिद
ठीक उसी "एक ब्याहता या आम औरत सी" ही तो थी ....
जो किसी भी हालत में जानती थी
यही अदा यही जलवे उस "आदम भूख "पर भारी होंगे
जो उसके बच्चो की आँखों में सुबह दिखी थी ..
अभी कुछ दिन पहले नलिनी जमीला "की किताब "एक सेक्स वर्कर की आत्मकथा" पढ़ कर यही भाव मेरे दिल से कविता के रूप में निकले।
हिन्दी में प्रकाशित 'एक ही पुस्तक है नलिनी जमीला की और यह है उनकी अपनी कहानी, उन्हीं की जुबानी।
पुस्तक के रूप में मलयालम में यह पहली बार प्रकाशित हुई, और सौ दिन के अन्दर ही इसके छह संस्करण प्रकाशित हो गए। अब तक अंग्रेजी और अन्य कई भाषाओं में यह प्रकाशित हो चुकी है। शायद ही कभी किसी सैक्स वर्कर ने अपने जीवन की कहानी इतने बेझिझक और बेबाक तरीके से कही हो।वह एक बेटी,पत्नी , माँ, व्यावसायिक महिला और सोशल वर्कर और साथ में सैक्स वर्कर भी हैं और ये उनके सभी पहलु इस आत्मकथा में उभर कर आते हैं।
यह आत्मकथा कभी रूलाती है तो कभी हँसाती है और कभी अपने दर्दनाक सच से झकझोर कर रख देती है। मज़बूरी में किया गया यह कार्य केरल में बसी सेक्स वर्कर के दर्द को बखूबी ब्यान करता है । इस तरह का कार्य कोई अपनी मर्ज़ी से नहीं करना चाहता हालात किस तरह से इस को करने के लिए बेबस कर जाते हैं यह उनकी इस आत्मकथा में ब्यान हुआ है। बाद में उन्होंने इस में एक संगठन ज्वालामुखी से जुड़ कर भी के कार्य किया वह भी इस में ब्यान है । दर्दनाक है सब पढना पर कुछ भाषा मे अनुवादित होने के कारण कहीं कहीं बोझिल सी भी लगती है पर फिर भी बहुत हिम्मत चाहिए अपनी इस आत्मकथा को लिखने के लिए जो "नलिनी जमीला "ने इसको लिख कर की है
बहुत मसाला या कोई बढ़ा चढ़ा कर इसको नहीं लिखा गया जो ज़िन्दगी ने रंग दिखाए इस राह पर चलते हुए वह ही उनकी कलम से लिखे गए हैं । बचपन में पढने की इच्छा लिए हुए ही कई काम करते हुए जैसे मिटटी ढोना आदि काम करने पढ़े फिर पैसे की जरुरत आगे उसको इस राह पर गयी साथ ही यह हमारे समाज के उस पहलु भी दिखाती है जो एक तरह से हिप्पोक्रेट है ।
अपने आप को और अपनी बच्चो को जिंदा रखने के लिए वो हर काम करने की कोशिश में रहती है पर अंत में यह उसकी जीविका का साधन बन जाता है। एक सच्चाई से लिखी गयी यह एक बेबस बेबाक आत्मकथा है जो सच के कई पहलु से रूबरू करवाती है ।
हिंदी में इसको अनुवाद किया है Rachna Bhola Yamini ने ।
13 comments:
आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शनिवार (16-07-2022) को चर्चा मंच "दिल बहकने लगा आज ज़ज़्बात में" (चर्चा अंक-4492) पर भी होगी!
--
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
अच्छी समीक्षा के साथ कविता के रूप में जो भाव प्रकट हुए हैं वो यथार्थ का चित्रण करा रहे हैं ।
पुस्तक की समीक्षा के लिए बधाई।
सुंदर समीक्षा पुस्तक पढ़ने को प्रेरित करती ।
कविता में पुस्तक के भावों को समेटने का सार्थक प्रयास।
सुंदर सृजन।
बहुत सुन्दर समीक्षा एवं सैक्स वर्कर की मजबूरियों को बयां करती हृदयस्पर्शी कविता ।
बहुत बढ़िया समीक्षा।
आदिम भूख और उसके लिए आदिम युग से किये जा रहे अ -आदिम व्यवसाय को एक महिला रचनाकार की दृष्टि से पढ़ना समझना कुछ ऐसा है जिसके मायने अभी ढूंढने पढ़ेंगे मुझे भी। ...
बहरहाल एक साहसी और सामयिक रचना के लिए शुभकामनाये !
समाज के इन मुद्दों को अक्सर उठने ही नहीं दिया जाता । ऐसे विषय पर किताब लेखन बहुत ही साहस और प्रेरणा का कार्य है । नलिनी जमीला जी को उनकी पुस्तक तथा आपको सराहनीय समीक्षा के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
धन्यवाद जी😊🙏
लिखने वाली साहसी ही है। बहुत कम हैं इस तरह से अपनी बात कहने वाले । फिर भी आप अपनी बात कहेंगे जब मायने मिले तो जरूर बताएं 😊👍
धन्यवाद
बहुत बहुत शुक्रिया संगीता जी
शुक्रिया सुधा जी
बहुत बहुत शुक्रिया आपका
Post a Comment