Thursday, December 29, 2022

दुनिया के सात अजूबे दिल्ली में

 सात अजूबे


यह दिल्ली है,बस इश्क मोहब्बत प्यार .... सर्दी में दिल्ली की कुछ जगह बहुत ही सकून और गर्माहट से भर देती है। दिल्ली के पार्क और नई बनी यह कुछ जगह बढ़िया है देखने लायक ।


 #WasteToWonder एक ऐसी ही जगह है । यह निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन के पास है। यहां पुराने स्क्रैप से दुनिया के सात अजूबे बना रखें हैं। यह जगह inderprasthapark के बिल्कुल करीब है। और बहुत अच्छे से मेंटेन है। (near Hazrat Nizamuddin Metro Station, Block A, Ganga Vihar, Sarai Kale Khan, New Delhi, Delhi 110013)


  इसमें जाने का टाइम सुबह 11 से शाम 11 बजे तक है। टिकट सीनियर सिटीजन 65 से ऊपर की फ्री एंट्री है। 13 से 64 उम्र तक फिफ्टी रूपीज और बच्चों की 25 rs है। रात को साउंड एंड लाइट शो भी है। और यह स्क्रैप से बने सात अजूबे खूब सुंदर रोशनी से भर जाते हैं। अभी ठंड के कारण हमने रात वाले नजारे देखे नहीं, पर वाकई यह बहुत सुंदर दिखेंगे।


खाने की कोई वस्तु अंदर नहीं ले  जा सकते, किंतु अंदर बहुत सारे फूड स्टॉल है। जहां आप वेज नॉन वेज सब ले सकते हैं। रेट वाजिब है । कुछ महंगे कुछ ठीक ठाक।


   अंदर फूल ,पौधे और झरना भी है जिसकी कल कल पानी की आवाज़ मन मोह लेती है ,मेडिटेशन सा माहौल बना देती है। हर जगह सफाई और सुंदर फूलों से सजा हुआ है।  दिल्ली की सर्दी में इस सुंदर जगह में घूम आइए जब भी मौका लगे।



2 comments:

Kamini Sinha said...

दिल्ली के इस कलाकृति का जवाब नहीं, मैं भी इसका आनंद उठाई हूं, बहुत बढ़िया लेख 🙏

Onkar said...

बहुत बढ़िया