हिन्दी-दिवस की सुबह
सबको हिन्दी याद आई
नेता जी ने भी आज देखो
क्या 'स्पीच' है बनायी
लेडीज़ एण्ड जेन्टलमेन!
आज का 'ब्यूटीफुल' दिन है आया
हमने अपनी हिन्दी 'लैंग्वेज' को
'इंडिया' की 'मदर टंग' बनाया
इंडिया प्यारी 'कंटरी' है हमारी
हमें पूरे 'वर्ल्ड' में लगती है प्यारी
हम इंडिया में रहने वाले सब
हिन्दुस्तानी है .....
इस लिए हिन्दी में बात करना
बहुत 'प्राऊड' की निशानी है ,
पर आज की 'यंग जनरेशन'
इस बात को कब समझ पाती है
हर बात में बस अपनी
'इंग्लिश लैंग्वेज़' ही हमको सुनाती है
हमको अपनी हिन्दी 'लैंग्वेज़' को
'वर्ल्ड' में महान बनाना है
तभी सच होंगे सब 'ड्रीम'
हमारी इंडिया के
हमने इस 'लैंग्वेज़' को
अब 'वर्ल्ड -वाइड' बनाना है
आपने अपना कीमती 'टाइम' दिया
मैं इसका बहुत 'थैंकफुल' हूँ
'इंग्लिश' में हर बात करना
'कम्प्लीटली रॉन्ग' है
हिन्दी 'लैंग्वेज़' को
आगे लाना ही अब 'इंडिया' की शान है !!
1 comment:
😀 करारा व्यंग, बहुत ही सुन्दर सृजन आदरणीया रंजु जी,
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏
Post a Comment