उम्र के उस
नाजुक मोड़ पर
जब लिखे गए थे
यूँ ही बैठे बैठे
प्रेम के ढाई आखर
और उस में से
झांकता दिखता था
पूरा ..
सुनहरा रुपहला सा संसार
रंग बिरंगे सपने..
दिल पर छाया खुमार
मस्तमौला सी बातें
दिल में चढ़ता -उतरता
जैसे कोई ज्वार
और .....
अब न जाने
कितने आखर..
प्रेम भाव से ..
रंग डाले हैं पन्ने कई ..
पर कोई कोना मन का
फ़िर भी खाली दिखता है
दिल और दिमाग की ज़ंग में
अभेद दुर्ग की दिवार का
पहरा सा रहता है ....
सोचता है तब मन
बेबस हो कर.....
तब और अब में
इतना बड़ा फर्क क्यों है ?
नाजुक मोड़ पर
जब लिखे गए थे
यूँ ही बैठे बैठे
प्रेम के ढाई आखर
और उस में से
झांकता दिखता था
पूरा ..
सुनहरा रुपहला सा संसार
रंग बिरंगे सपने..
दिल पर छाया खुमार
मस्तमौला सी बातें
दिल में चढ़ता -उतरता
जैसे कोई ज्वार
और .....
अब न जाने
कितने आखर..
प्रेम भाव से ..
रंग डाले हैं पन्ने कई ..
पर कोई कोना मन का
फ़िर भी खाली दिखता है
दिल और दिमाग की ज़ंग में
अभेद दुर्ग की दिवार का
पहरा सा रहता है ....
सोचता है तब मन
बेबस हो कर.....
तब और अब में
इतना बड़ा फर्क क्यों है ?
12 comments:
अब न जाने
कितने आखर..
प्रेम भाव से ..
रंग डाले हैं पन्ने कई ..
पर कोई कोना मन का
फ़िर भी खाली दिखता है
दिल और दिमाग की ज़ंग में
अभेद दुर्ग की दिवार का
पहरा सा रहता है ....भावपूर्ण सुन्दर रचना..
भावमय करते शब्द ... उत्कृष्ट अभिव्यक्ति
प्रेम भाव में अनेकों पन्ने रंगे होने पर भी मन का कोई कोना खाली क्यों है ? बंधन की दीवार शायद जकड़े हुये है ।
ye dhai aakhar prem??
iss chhote se shabd ke mayne bhi chakkarghinni ke tarah ghumte rahte hian:)
शब्दों को हम ही महत्व देते हैं, हम ही महत्वहीन भी कर देते हैं।
प्रेम भाव से ..
रंग डाले हैं पन्ने कई ..
पर कोई कोना मन का
फ़िर भी खाली दिखता है
दिल और दिमाग की ज़ंग में
अभेद दुर्ग की दिवार का
पहरा सा रहता है ....
भावमय बेहतरीन अभिव्यक्ति,,,,,
RECENT POST समय ठहर उस क्षण,है जाता
यह भी जीवन का एक रंग है
सोच में तो हम भी पड़ गए.....
शायद वक्त का तकाजा है ...
बहुत अच्छी अभिव्यक्ति...
अनु
बढिया रचना
तुझसे दूर होने की खता में, हम खुद को ही तड़पाते हैं...
रस्मे मोहोब्बत में वफाएं ,शायद ऐसे ही निभाते हैं !!
सोचता है तब मन
बेबस हो कर.....
तब और अब में
इतना बड़ा फर्क क्यों है ?
क्या बात है....बहुत सुन्दर.
yah जो विलक्षण rachnadharmita है आपकी उसी ek khaalee hue कोने के कारण hee तो है !
Post a Comment