एक पिता का पत्र ..
माता पिता जीवन की सबसे अनमोल सोगात है और हर माता पिता यही चाहते हैं की उनके बच्चे एक बेहतर इन्सान बन सके . अमरीका के मशहूर राष्ट्रपति ने अपने बेटे के हेडमास्टर को एक चिट्ठी लिखी थी बरसों बाद यह आज भी उतनी ही सच्ची बात कहती है जितनी बीते हुए कल के लिए थी
उस में लिखा था कि उस को अभी बहुत कुछ सीखना है मैं जानता हूँ सभी इंसान ईमानदार और सच्चे नही होते हैं लेकिन हो सके तो उस को किताबों के जादू के बारे में बताइए इसके आलवा हो सके तो उसको उन चीजों के बारे भी सोचने का वक्त दीजिये जो उसके आस पास हैं ,जैसे वह जाने की तितली का उड़ना क्या होता है मधुमक्खियों का थिरकना क्या है और वह रंग बिरंगे फूलो के खिलने के विषय के साथ साथ हरे भरे पहाडों के बारे में भी सोच सके उसको आप सिखाये कि स्कूल में धोखा देने से असफल होना ज्यादा अच्छा है भले ही दुनिया उसके विचारों को ग़लत बताये लेकिन वह अपनी सोच पर भरोसा रखना सीखे उसको विन्रमता और सख्त में फर्क बताइये ताकि वह सिर्फ़ लकीर का फ़कीर हो का जिंदगी में न रह जाए उसको सिखाये कि वह सबकी बातें सुने लेकिन उसको सच की कसौटी पर जरुर देखे और उसके बाद केवल सही चीजों को ही मंजूर करे
माता पिता जीवन की सबसे अनमोल सोगात है और हर माता पिता यही चाहते हैं की उनके बच्चे एक बेहतर इन्सान बन सके . अमरीका के मशहूर राष्ट्रपति ने अपने बेटे के हेडमास्टर को एक चिट्ठी लिखी थी बरसों बाद यह आज भी उतनी ही सच्ची बात कहती है जितनी बीते हुए कल के लिए थी
उस में लिखा था कि उस को अभी बहुत कुछ सीखना है मैं जानता हूँ सभी इंसान ईमानदार और सच्चे नही होते हैं लेकिन हो सके तो उस को किताबों के जादू के बारे में बताइए इसके आलवा हो सके तो उसको उन चीजों के बारे भी सोचने का वक्त दीजिये जो उसके आस पास हैं ,जैसे वह जाने की तितली का उड़ना क्या होता है मधुमक्खियों का थिरकना क्या है और वह रंग बिरंगे फूलो के खिलने के विषय के साथ साथ हरे भरे पहाडों के बारे में भी सोच सके उसको आप सिखाये कि स्कूल में धोखा देने से असफल होना ज्यादा अच्छा है भले ही दुनिया उसके विचारों को ग़लत बताये लेकिन वह अपनी सोच पर भरोसा रखना सीखे उसको विन्रमता और सख्त में फर्क बताइये ताकि वह सिर्फ़ लकीर का फ़कीर हो का जिंदगी में न रह जाए उसको सिखाये कि वह सबकी बातें सुने लेकिन उसको सच की कसौटी पर जरुर देखे और उसके बाद केवल सही चीजों को ही मंजूर करे