Monday, September 29, 2014

आवारा ख्याल ...(1)

गहरे नीले
सफेद आसमान
को चूमती यह मीनारें
और पास में
ओढ़  कर उसके
पहलू में सिमटे हुए यह
हरियाले रुपहले निशान
वाजिब है समां
और मौजूद हैं
इश्क होने  के
सब सबब
कोई बेदिल ही होगा
जो इस से इश्क नहीं
कर पायेगा .....(लखनऊ बड़ा इमामबाडा को दिल में बसाते  हुए कुछ ख्याल यूँ आये ):)
 इस इमामबाड़े का निर्माण आसफउद्दौला ने 1784 में अकाल राहत परियोजना के अन्तर्गत करवाया था। यह विशाल गुम्बदनुमा हॉल 50 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा है। इस इमामबाड़े में एक अस़फी मस्जिद भी है जहां गैर मुस्लिम लोगों के प्रवेश की अनुमति नहीं है। मस्जिद परिसर के आंगन में दो ऊंची मीनारें हैं। इसको दिन में बनवाया जाता गरीब लोगों के द्वारा और रात में तुड़वा दिया जाता अमीर लोगों के द्वारा ऐसा उस वक़्त अकाल से पभावित लोगों की सहायता के लिए किया गया था ..वहां बताये गए गाइड के अनुसार :)

18 comments:

अरुन अनन्त said...

बेहतरीन आवारा ख्याल
(अरुन = www.arunsblog.in)

Anupama Tripathi said...

waah ...bahut khoob ...

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

तस्वीर देखकर इमामबाड़ा की यादे ताजा हो गई,,,,,

http://anusamvedna.blogspot.com said...

वास्तव इन पुरानी इमारतों से इश्क हो जाता है ....सुंदर रचना

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

ये आवारा ख्याल बहुत खूब हैं ...

वाजिब है समां
और मौजूद हैं
इश्क़ होने के सबब
पर इश्क़ के लिए
एक साथी चाहिए :):)

दिगम्बर नासवा said...

अतीत में बहुत कुछ ऐसा है जो खींचता है बरबस ... इमामबाड़े की यादें ताज़ा हो गयीं ...

Rajesh Kumari said...

आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार 4/9/12 को चर्चाकारा राजेश कुमारी द्वारा चर्चा मंच http://charchamanch.blogspot.inपर की जायेगी|

वन्दना अवस्थी दुबे said...

क्या खूब लिखती हो रंजू...एक कवी का नजरिया कितना अलग होता है न, बहुत खुशनुमा, प्यारा सा...एक हम लोग हैं, जो हर जगह पत्रकार सवार हो जाता है :(

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत कुछ ऐसे ही ख्याल आते हैं..

सुरेन्द्र "मुल्हिद" said...

beautiful thoughts!!

mridula pradhan said...

tasweer bahot khoobsurat hai.....

सदा said...

वाह ... बेहतरीन ।

आशा बिष्ट said...

kyabaat kya baat,,,bahut khoob

अमिताभ श्रीवास्तव said...

ख्याल भी परिंदों की तरह होते है..उड़ उड़ कहा कहा बैठ जाते है.....पर टिकते वही है जहा बेहतर कुछ होता है.../ बढ़िया सी रचना...बेदिल हम नहीं जो इस इश्क में न डूब सके...

Arvind Mishra said...

वाह -एक काव्यात्मक प्रतिक्रिया !

आनंद said...

आपने तो यादों का पिटारा खोल दिया ...ना जाने कितनी बार बावड़ी की सीडियों पे बैठा हूँ कम से कम १० बार भूलभुलैया में गया हूँ और घंटों रूमी दरवाजे के ऊपर चढ़ के बैठा रहता था ... ओह लखनऊ अब क्यों नहीं बुलाते तुम !

Purva said...

कोई बेदिल ही होगा
जो इस से इश्क नहीं
कर पायेगा.... nice!

संजय भास्‍कर said...

वाकई यादों का पिटारा खोल दिया